Wednesday 27 February 2013

उड़ना था पतंग सा ..




उड़ना था पतंग सा ,....
डोर बांधेगा अपनी ...
या यूँ ही खड़ा रहेगा ...
चरखी लिए अपनी ...
कुछ देर निहार कर आकाश ..
चल देगा होकर निराश ..
देखकर पतंग बाजों को ..
देखकर ऊँचे उड़ते बाजों को ..
और ..कदम ठहर कर मुड जायेगें दूसरी और ..
जाने को दुनिया के दुसरे छोर ..
सोच ले ...सोचकर बताना ..
इच्छा हों तो चले आना
.
- विजयलक्ष्मी



बसंत की पतंग ,,


बसंत की पतंग ,,
लिए उड़ने की चाह 
वो भी छत पर खड़ा 
था मुंडेर से टिका 
निहार रहा था ,,
पतंग
उडती थी नील गगन
मंथर मंथर ,,
कभी गुलीचा मारती ..
कभी इतराकर उपर उड़ जाती ..
जैसे जिन्दगी उडी चली जा रही थी
दूर इस दुनियावी दस्तूर से
अनंत को पाने की चाह में
अंतर्मन को छूने की राह में
जैसे छा जाना चाहती थी
इस मन के अनंत आकाश में
हो पवन वेग पर सवार
यूँ डोर संग करती इसरार
ज्यूँ उँगलियों से पाकर इशारा
मापना चाहती हो आकाश पूरा
जैसे एक दिन में जीना चाहती है
पूरी जिन्दगी ,,
या ..
पूरी सदी
या ..पूरा युग ,,
या पूरा ही कल्प ,,
जन्मों की गिनती क्या करनी 

डर लगता था टूट गिरी 
अटकी लटकी ..
गिरती फटती 
बस एकांत गिरी जाकर 
न लूट सका ..
न छूट सका 
मन पर पैबंद लगा बैठी
बस ,,
कुछ और नहीं ,,
प्रेम प्रीत की डोर बंधी जैसे
जीवन पूरा जी उठी ऐसे
क्या बसंत की पतंग सी ... ||
 ----- विजयलक्ष्मी

No comments:

Post a Comment